कार का नंबर प्लेट बदलकर कर रहे थे डीजल चोरी, पुलिस ने प्लानिंग के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा, पकड़े गए आरोपी में नाबालिग भी शामिल

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। जिले की पुलिस ने डीजल चोर गिरोह को पकड़ा है..पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है….जिसमें एक नाबालिग भी शामिल हैं…जिसे बाल संप्रेषण गृह भेजा गया हैं. मामला डभरा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को बड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी की शिकायत लगातार मिल रही थी…इसके लिए डीजल चोर ने नई तरकीब लगा रखी थी..जैसे की ब्रेजा कार का नंबर प्लेट बदलकर अलग-अलग जगह से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे..लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस ने एक टीम गठित की…और सूचना देने के लिए मुखबिर को लगाया…इसी के जरिए पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को पकड़ा. जिसमें एक विधि से संघर्षरत बालक भी है. जिनके पास से 300 लीटर डीजल, पाइप, एक ब्रेज़ा कार जब्त किया है..वहीं तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा व एक नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया.

Exit mobile version