जानवर के पैर बांधकर गलत काम करने की कोशिश में था युवक, गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के खमतराई में मवेशी से गलत हरकत करते हुए युवक को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि युवक नशे में था। इस मामले में पुलिस ने पशू क्रूरता और अप्राकृति संबंध बनाने की धाराओं में केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक रात के वक्त यहां से गुजर रहे बाइक सवारों ने एक युवक को गाय के पास नग्न हालत में खड़ा देखा। वो गाय के साथ कुछ गलत हरकत करने की कोशिश में था। उसने गाय के सामने के पैर बांध दिए थे। लोगों ने इसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम राम प्रसाद मरावी बताया है। ये मंडला का रहने वाला युवक है। पिछले कुछ महीनों से बीरगांव इलाके की फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहा था। युवक ने बताया कि वो नशे में था इसलिए गलती कर बैठा। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले के सामने आने के बाद गाय को भी थाने लेकर आई। इसके बाद पशु चिकित्सक से गाय को मेडिकल टेस्ट कराया गया। इस टेस्ट की रिपोर्ट अब तक पुलिस को मिली नहीं है।

Exit mobile version