CG: बारनवापारा के पर्यटक ग्राम में होना था बीजेपी विधायक के बेटे की शादी का रिसेप्शन, तस्वीरें हुई वायरल, अब रेंजर हटवा रहे सामान

बलौदाबाजार-भाटापारा। भाजपा के विधायक शिवरतन के बेटे के शादी का रिसेप्शन बलौदाबाजार-भाटापारा के बारनवापारा के पर्यटक ग्राम में होना था। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी थी। टेंट लग रहे थे। 21 और 22 जनवरी को होने वाले रिसेप्शन की तस्वीरें जैसे ही वायरल हुई तो तत्काल कोविड प्रोटोकाल का हवाला देकर टेंट को हटा लिया गया।

कोरोना काल में जितनी भी पाबंदियां है सिर्फ आम इंसान के लिए हैं। अगर बिना मास्क घर से बाहर निकल जाए तो फाइन कटना लाजमी है। लेकिन नेता इन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए साफ दिख रहे हैं। जहां प्रदेश में धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में पाबंदियां लागू है। इधर शादी कार्यक्रम में हजार से अधिक लोगों का शामिल होने वाले थे। इस बंदोबस्त की जिम्मेदारी में खुद वन विभाग की टीम जुटी हुई थी।

मेहमानों की लिस्ट में सरकार के कई मंत्रियों और अफसरों का नाम

बता दें कि शादी में मोहमानों की लिस्ट में सरकार के कई मंत्रियों और अफसरों का नाम था। प्रदेश के कई कारोबारी घरानों के मेहमानों को भी बुलाया जाना था। VIP मेहमानों के लिए खास बंदोबस्त करने कुछ कमरों को भी रिजर्व रखा जा रहा था।

कोई परमिशन जारी नहीं हुई थी: वन विभाग

बलौदाबाजार जिले के वन मंडल अधिकारी का कहना है कि पर्यटक ग्राम में शादी या किसी कार्यक्रम की हमारे द्वारा कोई परमिशन जारी नहीं की गई, ना ही किसी ने परमिशन ली। अब रेंजर वहां से सामान हटवा रहे है, अब वहां में शादी या पार्टी का इवेंट नहीं होगा।

Exit mobile version