CG: सदन में उठा वन्जीवों का मुद्दा, वनमंत्री ने कहा- क्षेत्रफल बड़ा होता है इसलिए नहीं की जा सकती गणना

रायपुर।  सदन में आज वन्यजीवों का मुद्दा उठा है। विधायक लखेश्वर बघेल ने पूछा सवाल कांगेर वैली नेशनल पार्क में वन्य जीवों की संख्या को लेकर सवाल पूछा। तो मंत्री मोहम्मद अकबर ने दिया जवाब क्षेत्रफल बड़ा होता है इसलिए इसकी गणना नहीं की जाती है

संतराम नेताम ने नल जल योजना के टेंडर की प्रकिया पर उठाया सवाल

संतराम नेताम ने नल जल योजना के टेंडर की प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया है।  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने कहा 2023 तक सभी स्थानों पर काम पूरा हो जाएगा।

प्रमोद कुमार शर्मा ने पूछा- सल्फरडाई ऑक्साइड निकलने से दमा के मरीज़ों की संख्या बढ़ी, वन मंत्री ने दिया जवाब

प्रमोद कुमार शर्मा ने वन मंत्री से पूछा कि न्यूवोको सीमेंट संयंत्र के पवार प्लांट से अत्यधिक सल्फरडाई ऑक्साइड निकलने से दमा के मरीज़ों की संख्या बढ़ी है। प्रदूषण नियंत्रण हेतु क्या कार्यवाही की गई..? मानकों का पालन नही किये  और क्या कार्यवाही हुई..? वन मंत्री अकबर ने कहा कि उक्त पवार प्लांट में स्थित चिमनी से उत्सर्जन मापन किया जा रहा है। 

Exit mobile version