CG: विषम परिस्थितियों में गुजारा कर रहे परिवार ने मदद के लिए लगाई गुहार ,मुख्यमंत्री ने तत्काल दिए एक लाख रूपए

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर निवासी एक जरूरतमंद परिवार की सहायता के लिए स्वयं के स्वेच्छानुदान मद से एक लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है। सविता गुप्ता ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर बताया था कि उनके पति 60 प्रतिशत विकलांग हैं। उनका शरीर काम नहीं करता है। ऐसे में दो बच्चों के पालन-पोषण में समस्या होती है। रहने को उनके पास घर भी नहीं है। वे स्वयं फल बेचकर परिवार का गुजार-बसर करती हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने परिवार की विषम परिस्थितियों के मद्देनजर नियमों को शिथिल करते हुए एक लाख रूपए की सहायता स्वीकृत की है।

Exit mobile version