किसान टकटकी लगाकर देख रहे …और 10 दिन बीतने के बाद भी नहीं हो पाया फैसला…पूर्व मंत्री उमेश पटेल का बयान

रायपुर। सरकार गठन के बाद भी अब तक कोई निर्णय नहीं होने पर पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि किसान टकटकी लगाकर देख रहे हैं। कांग्रेस सरकार बनते हैं 2 घंटे के अंदर ही किसानों के लिए फैसला आ गया था। बीजेपी सरकार को आए 10 दिन हो गए। लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है।

पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने मुख्यमंत्री साय को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री साय सक्षम व्यक्ति है, रायगढ़ का प्रतिनिधित्व उन्होंने किया है। वह एक कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं।

वह मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पा रहे हैं। रिमोट कंट्रोल के द्वारा वह काम कर रहे हैं, उन्हें यह पद जल्दी छोड़ना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ के लोगों ने छत्तीसगढ़िया के लिए मतदान किया है। वह हिम्मत करके अपना फैसला सुनाएंगे तो विपक्ष उनके साथ है।

Exit mobile version