पीडीएस दुकानों का सर्वर डाउन, हितग्राहियों की लगी लंबी कतार, दुकानदार परेशान, फ़ूड इंस्पेक्टर अपने में मस्त, सुनिए लोगों की परेशानी

नितिन@रायगढ़। जिले में पीडीएस दुकानों मे सर्वर डाउन चल रहा है। जिसका खामियाजा हितग्राहियों को भुगतना पड़ रहा है। यह परेशानी सिर्फ एक जिले तक सीमित नहीं है। पूरे प्रदेश के पीडीएस दुकानों मे सर्वर डाउन की समस्या चल रही है। इसकी वजह से पीडीएस दुकानों मे लंबी कतार लग गई है। हितग्राही पीडीएस दुकान खुलने से पहले पहुंच रहे हैं, भूखे प्यासे लोग राशन लेने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। लेकिन सब बेमतलब हैं।

3 दिन से रोज आकर कर रहे पारी का इंतजार

3 दिन से रोज हितग्राही दुकान आते हैं। भूखे खड़े होकर अपनी पारी आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि हितग्राहियों और दुकानदारों की समस्या का सुध लेने वाला कोई नहीं है। फ़ूड इंस्पेक्टर प्राची सिन्हा को भी इससे कोई मतलब नहीं है।

दुकानदारों की बढ़ी परेशानी

हितग्राहियों की लंबी कतार होने से दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ गई है। फ़ूड इंस्पेक्टर मुख्यालय लैलूँगा से नदारद रहती है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों का भी फोन प्राची सिन्हा नहीं उठा रही है।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/10/VID-20221014-WA0008.mp4
https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/10/VID-20221014-WA0009.mp4
Exit mobile version