SECLखदान में तालाबंदी,धरनास्थल पर पहुंचे विधायक

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। SECL की सरायपाली ओपन कास्ट कोल परियोजना में आज से अनिश्चितकालीन तालाबंदी हो गया है। ग्राम पंचायत बुडबुड सहित खदान से प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों ने रोजगार, पुनर्वास और मुआवजा की मांग को लेकर एक बार फिर खदान में ताला जड़ दिया है। धरना स्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम व सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने ग्रामीणों की मांगों का समर्थन करते हुए SECL प्रबंधन बंधन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और कहा कि SECL को सामाजिक सरोकार से कोई मतलब नहीं केवल अपनी जेबे भरने का काम कर रहे हैं।

Exit mobile version