रायपुर। सीईओ छत्तीसगढ़ का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल तत्परता से रिस्टोर हुआ। जिसे विदेशी हैकरों ने हैक कर लिया था। साइबर सेल और गोल बाजार थाने में एफआईआर भी दर्ज हुआ है.
आज शाम 4 बजे के आसपास मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के ऑफिशल टि्वटर हैंडल @CEOCHHATTISGARH को विदेशी हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया था।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में छत्तीसगढ़ साइबर सेल एवं गोलबाजार पुलिस थाने में अज्ञात हैकर पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है।