रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविशंकर यूनिवर्सिटी की एग्जाम ऑनलाइन होगी। सीएम ने ऑनलाइन एग्जाम के लिए निर्देश दिए हैं। आपको बता दे कि NSUI यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन परीक्षा का लगातार विरोध कर रही थी।
पिछले दिनों परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद भी NSUI ने इस बार अपनी आपत्ति जतायी थी और आनलाइन परीक्षा की मांग की ती।
अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिया है कि यूनिवर्सिटी की परीक्षा ऑनलाइन होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों ने उनसे आनलाइन एग्जाम की मांग की थी, इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है। इधर माना जा रहा है कि जल्द ही विश्विविद्यालय की तरफ से आनलाइन परीक्षा कोलेकर दिशा निर्देश जारी किया जा सकता है।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 16 अप्रैल से ली जानी है। इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है । ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कि ये परीक्षाएं ऑनलाइन तरीके से हो सकती हैं।