CG: कार में चैंबर बनाकर छिपा रखे थे पैसा, चेकिंग के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे, इतनी रकम हुई बरामद

कोंडागांव। जिले में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान जवानों ने बोरी के अंदर कुल 80 लाख रुपए निकले बरामद किए। पुलिस ने पैसे चोरी के होने का संदेह किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भार्गव पटेल (27) और दूसरे ने जयस कुमार भोलाभाई (28) बताया। ये दोनों युवक गुजरात के रहने वाले हैं। पौसों के बारे में जब पुछताछ की गई। दोनों ये पैसे कहां से लाएं हैं इसका कोई प्रमाण या कोई वैध दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखाए। पुलिस ने आशंका जताई है कि ये पैसे चोरी के हैं। फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ जारी है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।

Exit mobile version