रायपुर। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के चलते राज्य सरकार ने प्रदेश में दो दिन का शोक घोषित किया है। रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लता मंगेशकर निधन हो गया है.
आज रायपुर जिला कार्यालय से राजभवन तक मार्च का कार्यक्रम हमने स्थगित किया है. सोमवार को भाजपा रायपुर बंद का आह्वान करने वाली थी, उसको भी स्थगित किया गया है. आगामी कार्यक्रम के बारे में हम जल्द निर्णय करेंगे. बीजेपी के कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार है. निश्चित रूप से भाजपा अपने कार्यकर्ता के साथ में होने वाले दुर्व्यवहार और मारपीट को बर्दाश्त नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जिन पुलिसवालों ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत और हमारे कार्यकर्ताओं से मारपीट और दुर्व्यवहार किया है, उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करे.