कमकानार मुठभेड़, नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, मुठभेड़ को बताया फर्जी

बीजापुर। कमकानार मुठभेड़ को लेकर माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी ने प्रेस नोट जारी किया है। माओवादी नेता मोहन ने प्रेस नोट जारी कर मुठभेड़ को फर्जी बताया हैं। 25 मई को मुठभेड़ में जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को मारने का दावा किया था। नक्सल नेता का आरोप-गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य और जनताना सरकार अध्यक्ष नीला फरसा और DKAMS सदस्य विज्जे ताती को जवानों ने पहले पकड़ा उसके बाद गोली मार कर हत्या कर दी गयी। मारी गई दो महिला नक्सलियों की तस्वीर को भी जारी किया। जिसमें दोनों वर्दी पहने और हाथ में हथियार लिए दिखाई दे रही।

Exit mobile version