CG: पूर्व मंत्री मूणत बोले- कांग्रेस की धनिया बो देगे, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने किया पलटवार- मुख्यमंत्री जी से सरकारी खर्च पर मूणत जी के मानसिक इलाज की करता हूं मांग

रायपुर। पूर्व मंत्री मूणत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो बोल रहे है कि कांग्रेस का धनिया बो देगे। अब इस वीडियो पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीटर पर वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा है कि सत्ता जाते ही मूणत जी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं सड़क पर खुलेआम सतनामी,आदिवासी समाज को मां की गालियां देने,पुलिसके साथ झुमाझटकीअभद्र व्यवहार करने के बाद अब वे कांग्रेसके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं मैं मुख्यमंत्री जी से सरकारी खर्च पर मूणत जी के मानसिक इलाज की मांग करता हूं।

बता दें कि आरपी सिंह ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत का एक वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में मूणत कह रहे हैं कि कुछ लोग मेरे और बृजमोहन भैया के बीच में ट्वीट कर रहे हैं.. अरे ग़लतफ़हमी में मत जीओ रे कांग्रेसी..दोनों भाई इकट्ठा हुए तुम्हारी धनिया बो देंगे

Exit mobile version