रायगढ़। 4 साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। मामले में कोर्ट ने ओडिशा के पूर्व MLA अनूप साय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है साथ ही 5000 रुपए जुर्माना भी लगाया है। वहीं, दो अन्य मामलों में अनूप साय को 7—7 साल की सजा सुनाई गई है।
बता दें कि 7 मई 2016 को चक्रधरनगर थाने के प्रभारी अमित पाटले को बंगुरसिया मार्ग पर संबलपुरी में स्थित शाकंबरी फैक्ट्री के नजदीक सड़क पर दो महिलाओं का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। गांव और फैक्ट्री कर्मियों से पूछताछ में शिनाख्त नहीं हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि पहले हत्या की गई फिर शवों को गाड़ी से कुचला गया। जांच में लगे अफसरों ने कॉल गर्ल विवाद में हत्या का अंदेशा जताया। तब जांच टीम ने 150 से अधिक कॉल गर्ल्स, संदिग्धों से पूछताछ की, बाद में सुराग मिला।