CG: मंत्री ताम्रध्वज साहू के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा, विपक्ष का बहिष्कार, बीजेपी विधायक ने कहा- अपराधियों को कैसे बचाएं और आप लोगो को कैसे फसाएं प्रदेश में यही चल रहा…

रायपुर। गृह एवं लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के विभागों के अनुदान मांगो पर चर्चा का विपक्ष ने बहिष्कार किया है।  बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में यही चल रहा है कि अपराधियों को कैसे बचाएं और आप लोगो को कैसे फसाएं।

नेशनल क्राइम ब्यूरो के अनुसार छत्तीसगढ़ बलात्कार में 6 वें स्थान पर है, डकैती में 5वां, आत्महत्या में 2 वां स्थान, अपहरण में 7वां, फिरौती में चौथा और गैंगरेप में 12 वें स्थान पर है।

Covid vaccination : 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण, बुधवार से 60+ के लिए बूस्टर खुराक

हत्या के मामले में हम बिहार से आगे चल रहा हैं। दुनिया का हर नशा छत्तीसगढ़ में मिलता है। बेरियर में कभी नशे के मामले पकड़े नही जाते। शहर में पकड़ने का नाटक होता है।

Exit mobile version