CG: जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ मॉडल देखने उमड़ी भीड़, प्रदेश का विकास वैभव देख कर गौरवान्वित हो रहे आम नागरिक

रायपुर। सांसद राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन के अवसर पर रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में लगाई गई विकास प्रदर्शनी को आम लोगों के लिए 4 और 5 फरवरी को भी जारी रखा गया है। यहां जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ मॉडल को देखने भीड़ उमड़ रही है। स्कूली बच्चे, युवा, बुजुर्ग,महिलाएं तथा आम नागरिक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़  का विकास वैभव देखकर आम नागरिक गौरवान्वित हो रहे है। यहां आम लोग अपने अनुभव को  यादगार बनाने के लिए सेल्फी पॉइंट में उत्साह से सेल्फी ले रहे हैं।

प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित शासकीय योजनाओं, कार्यक्रम पर आधारित पत्रिका, ब्रोशर, पॉम्पलेट का वितरण भी किया जा रहा है।

Exit mobile version