CG Crime News: क्रेटा कार से 16.60 लाख का अवैध गांजा जब्त, उड़ीसा से मरवाही की ओर लेकर जा रहे थे तस्कर, आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार। सिमगा पुलिस ने रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे NH-130 में मगंलवार को चेकिंग के दौरान गांजा तस्करी करते हुए एक सफेद रंग की क्रेटा कार को पकड़ा है। इसके साथ ही चेकिंग कर कार से करीब 16.60 लाख का अवैध गांजा जब्त किया गया है। तस्कर गांजा लेकर उड़ीसा राज्य पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले की ओर जा रहे हैं। जिसकी सूचना पुलिस को लगी सिमगा पुलिस ने नगर से आने-जाने वाले वाहनों एवं नेशनल हाईवे में स्थित समस्त ढाबों पर लगातार निगाह रखा जा रहा था।

Kanker: सटोरियों के खिलाफ पुलिस का महाअभियान, ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार

इसी बीच रॉयल ढाबा सिमगा में सफेद रंग की हुंडई कार क्रेटा को पकड़ा गया, तलाशी लेने पर कार के डिक्की में चार सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों में भरा कुल 59 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला। , पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version