CG: कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने उठाया विदेशी शराब दुकानों का मुद्दा, मंत्री कवासी लखमा ने फिया जवाब

रायपुर. कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने विधानसभा में देशी एवं विदेशी शराब दुकानों का मामला उठाया है. सदन में विधायक ने पूछा कि प्रदेश में शराब दुकानों के कितने काउंटर है…? राजनांदगांव जिले में 2018-19 से 2021-22 में 15 फरवरी तक कितने प्रूफ लीटर शराब की खपत हुई?

मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि प्रदेश में देशी मदिरा के दुकान 422 काउंटर, कंपोजिट मदिरा दुकान के 370 काउंटर, विदेशी मदिरा दुकान के 656 काउंटर तथा प्रीमियम शराब दुकानों की संख्या 43 हैं।

आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जगह मंत्री अकबर द्वारा जवाब देने को लेकर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकार ने सवाल उठाया है.

शराब काउंटर की संख्या में कमी न होने के बावजूद.. शराब से राजस्व में कमी को लेकर छन्नी साहू ने अवैध शराब बिक्री को लेकर सवाल उठाया है।

इस पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि राजनांदगांव
समेत पूरे प्रदेश में अवैध शराब को लेकर अनेक प्रकरण बनाए गए हैं.अवैध शराब की बिक्री बंद हो, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

Exit mobile version