CG: सदन में बृजमोहन अग्रवाल बोले -2500 रुपये देकर किसानों को खरीदने का लगाया आरोप, कांग्रेस किसानों कि शोषक पार्टी

रायपुर। सदन में बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर लगाया 2500 रुपये देकर किसानों को खरीदने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि राजधानी का किसान आंदोलन इसका परिणाम है किसान आज खुश नहीं। किसानों की सबसे बड़ी शोषक पार्टी कांग्रेस है ।

बृजमोहन ने कहा किसानों की बिजली जली अगर आप 2500 रुपए महीने दे रहे रहे है तो आप एहसान नहीं कर रहे हैं।

सारा खेल सिर्फ़ आंकड़ो का है । जब हमारी सरकार थी तो हमने 4 लाख 75 हज़ार विद्युत पंप के कनेक्शन हमने दिए । पर अभी 90 हज़ार कनेक्शन देने है लेकिन सिर्फ़ 100 करोड़ के बजट में ये सम्भव नहीं ।

Exit mobile version