दंतेश्वर कुमार @बीजापुर। जिले में नक्सलियों का उत्पात जारी है। अड़ावाली सरपंच के पति और कांग्रेस कार्यकर्ता घनश्याम मंडावी की नक्सलियों ने निर्मम हत्या की। कुटरू से शादी पार्टी में शामिल होने घनश्याम मंडावी ताडमेर गया था । सिविल कपड़ों में पहुंचे नक्सलियों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट दिया। यह मामला कुटरू थानाक्षेत्र का है। एसडीओपी कुटरू अभिनव उपाध्याय ने हत्या की पुष्टि की।