CG Breaking: पति-पत्नी का नदी किनारे मिला नर कंकाल, कपडों से हुई मृतकों की पहचान, 16 अगस्त को हुए थे लापता

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। पति-पत्नी का नदी किनारे नर कंकाल मिला है। 16 अगस्त को रात्रि से अपने घर से दोनों लापता हुए थे। परिजनों ने कपड़ो से मृतकों की पहचान की है। मृतक नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मरका का रहने वाला है। नांदघाट के ग्राम तरपोंगी का मामला है. ,पुलिस जांच में जुटी है।

Exit mobile version