संजू गुप्ता@कवर्धा। शार्टसर्किट की वजह से गन्ने की खेत में भीषण आग लग गई है। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 100 एकड़ में लगी गन्नों की फसल तक पहुंच गई। लगातार आग बढ़ाने से इलाके मे हड़कंप मच गया। फायरब्रिगेड व पुलिस की टीम और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा । आग लगने से करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है। यह मामला पोंडी थाना के ग्राम सूखाताल का है।