CG Breaking: फरवरी माह से शुरू नहीं होगा छत्तीसगढ़ का विधानसभा सत्र, कोरोना के बढ़ते मामले के बीच फैसला, मार्च में शुरू होने की संभावना

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ का विधानसभा सत्र फरवरी माह से शुरू नहीं होगा। इसकी जानकारी विधानसभा अध्क्ष चरणदास महंत ने दी है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्य मंत्री से भी चर्चा हुई। लगातार इस हिसाब से प्रदेश में केस बढ़ रहे हैं। हमें नहीं लगता कि फरवरी माह में बजट सत्र की शुरुआत हो पाएगी।

PM मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति करेंगी जांच, आगे ऐसी घटनाएं न हो इसके रोकने की होगी सिफारिश

मार्च माह में विधानसभा सत्र के शुरू होने की संभावना है। कुछ विधायक मंत्री बाहर भी गए हैं ऐसे में उनके आने और कोरोना की स्थिति के बेहतर होने का इंतजार है।

Exit mobile version