लोरमी से अरुण साव, मुंगेली से पुन्नू लाल मोहले ने दर्ज की जीत

गुड्‌डू यादव@मुंगेली। छत्तीसगढ़ के लोरमी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अरुण साव ने कांग्रेस के प्रतिद्वंदी थानेश्वर साहू को शिकस्त दिया। अरुण साव 45891 हजार मतो से जीत हासिल किए। वहीं मुंगेली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पुन्नू लाल मोहले ने जीत दर्ज की। कांग्रेस के प्रतिद्वंदी संजीत बनर्जी को पराजित कर11734 मतो से विजयी हुए।

Exit mobile version