साल 2024 में नक्सलियों पर कड़ा प्रहार, 234 माओवादियों का आत्मसमर्पण, 56 गिरफ्तार, मुठभेड़ में मारे गए 49 माओवादी…दंतेवाड़ा पुलिस की ओर से जारी रिपोर्ट

शिवेंदु@दंतेवाड़ा। साल 2024 में लाल आतंक पर सुरक्षाबलों ने जमकर प्रहार किया…दंतेवाड़ा पुलिस की ओर से जारी 2024 की रिपोर्ट के अनुसार 234 माआवोदियों ने लाल आतंक का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से जुड़े। इनमें 41 इनामी माओवादी भी शामिल थे, जिन्होंने आत्मसमर्पण किया। जिन्हें शासन की ओर से चलाई जा रही नक्सल पुनर्वास नीति का लाभ भी मिला. साथ ही सर्चिंग के दौरान भी सुरक्षाबलों को बड़ी सफलताएं मिली. 2024 में 56 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 1 से 5 लाख तक के इनामी नक्सली शामिल है। जो कई गंभीर नक्सल अपराध में शामिल रह चुके हैं। वहीं सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 49 माओवादी मारे गए। मारे गए नक्सलियों में 25 से 10 लाख तक के इनामी नक्सली शामिल थे। दन्तेवाड़ा पुलिस की नक्सल विरोधी उपलब्धियों पर डालते हैं एक नजर….

आत्मसमर्पण
शासन की नीति लोन वर्राटू (घर वापस आइए) के तहत 2024 में कुल 234 माओवादी, जिनमें 41 इनामी माओवादी शामिल हैं, ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित माओवादी में से 4 पर 8 लाख रुपये का इनाम, 04 पर 5 लाख रुपये का इनाम, 01 पर 3 लाख रुपये का इनाम, 06 पर 2 लाख रुपये का इनाम, और 26 पर 1 लाख रुपये का इनाम था। ये माओवादी छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति के प्रति अपने विश्वास का इज़हार करते हुए मुख्यधारा में शामिल हुए।

गिरफ्तारी

वर्ष 2024 में दन्तेवाड़ा पुलिस ने कुल 56 नक्सलीको गिरफ्तार किया। इनमें से 1 पर 5 लाख रुपये का इनाम और 05 पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

मारे गये माओवादी

डीआरजी बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में अब तक 49 माओवादी मारे गये। इनमें से 44 पर कुल 2 करोड़ 72 लाख रुपये का इनाम था।

इसके अतिरिक्त, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, कोण्डागांव, कांकेर, और सीआरपीएफ व एसटीएफ के साथ संयुक्त नक्सल गश्त सर्च अभियान में 62 और नक्सलियों को मारे जाने में सफलता प्राप्त की।

4. मारे गये माओवादियों से बरामद सामग्री:
मारे गए माओवादी से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई, जिनमें शामिल हैं:

यह अभियान नक्सलियों के खिलाफ जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सफल प्रयासों को दर्शाता है।

Exit mobile version