रायपुर मंडल में 252 युवाओं को केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने दिया नियुक्ति पत्र , कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी और विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा भी मौजूद रहे


रायपुर। केंद्रीय सेवाओं में युवाओं को अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र आज वर्चुअल रूप से रोजगार मेले का शुभारंभ किया।इसके प्रथम चरण में 75 हजार युवाओ को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। वही राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में 252 युवाओं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने नियुक्ति पत्र दिया। रायपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी और विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा भी मौजूद रहे।

केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि काम पहले भी दी जाती थी। लेकिन अब नया प्रयोग किया जा रहा है 75000 युवाओं को रोजगार देने का निर्णय जो प्रधानमंत्री ने लिया वह स्वागत योग्य है ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का लक्ष्य है हमारा हर क्षेत्र में हमारीं सरकार काम कर रही है।

Exit mobile version