CG के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर । कई हिस्सों में भीषण बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 14 जिलों में अगले कुछ घंटों में भीषण बारिश होगी।

जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उसमें बालोद, बलरामपुर, बिलासपुर, धमतरी, गरियाबंद, जीपीएम, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, मुंगेली जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने लोगों सतर्क किया है कि वो बिगड़े मौसम में वज्रपात से बचे।


मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में प्रदेश के कई जगहों पर बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़ और बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी दी है. इन क्षेत्रों के लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version