रायपुर। सुशासन तिहार 2025 में अब लोगों को उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान मिल रहा है। ऐसा ही एक उदाहरण बलौदाबाजार से सामने आया, जहाँ एक महिला को आवेदन देने के कुछ ही मिनटों में समाधान मिल गया।
वार्ड 17 की हेमलता वर्मा कई महीनों से अपने बेटे राजू नयन वर्मा का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान थीं। राजू इस समय 12वीं का छात्र है और आगे की पढ़ाई के लिए यह दस्तावेज बेहद जरूरी था। लेकिन लंबे समय से प्रयासों के बाद भी कोई हल नहीं निकल पा रहा था।
जब हेमलता को पता चला कि नगर पालिका बलौदाबाजार में 8 से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार चल रहा है, तो उन्होंने तुरंत आवेदन दिया। उनकी समस्या सुनते ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री खिरोद्र भोई ने तुरंत कार्रवाई की और 2 मिनट में प्रमाण पत्र जारी कर दिया। हेमलता वर्मा भावुक होकर बोलीं –
“मैं मुख्यमंत्री जी की बहुत आभारी हूं। जो काम महीनों में नहीं हुआ, वह आज सिर्फ दो मिनट में हो गया। यह सच में एक जनसेवा का बेहतरीन उदाहरण है।”