CG में आजादी का जश्न: राज्यपाल से लेकर सांसद-विधायकों तक ने अलग-अलग जगहों पर फहराया तिरंगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। राज्यपाल रमेन डेका ने आज सुबह राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रथम महिला रानी डेका काकोटी भी मौजूद रहीं। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर में और विजय शर्मा ने दुर्ग के प्रथम बटालियन में ध्वजारोहण किया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव के पीटीएश में ध्वजारोहण किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सचिव दिनेश शर्मा ने ध्वज फहराया। रायगढ़ के शहीद विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में मंत्री केदार कश्यप और सूरजपुर में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। गरियाबंद में प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल और अंबिकापुर में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने तिरंगा फहराया।

सांसदों में बृजमोहन अग्रवाल ने बलौदाबाजार, विजय बघेल ने बेमेतरा, संतोष पांडेय ने कवर्धा, चिंतामणि महाराज ने बलरामपुर, रूपकुमारी चौधरी ने महासमुंद, राधेश्याम राठिया ने सारंगढ़, कमलेश जांगड़े ने सक्ती, महेश कश्यप ने बीजापुर, भोजराज नाग ने कांकेर और देवेंद्र प्रताप सिंह ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में ध्वजारोहण किया।

विधायकों में पुन्नूलाल मोहले (मुंगेली), धरमलाल कौशिक (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही), अमर अग्रवाल (कोरिया), अजय चंद्राकर (धमतरी), रेणुका सिंह (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर), लता उसेंडी (कोंडागांव), विक्रम उसेंडी (नारायणपुर), राजेश मूणत (मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी), किरण देव (दंतेवाड़ा) और धरमजीत सिंह (सुकमा) ने तिरंगा फहराकर आजादी के इस पर्व को यादगार बनाया।

Exit mobile version