सरकारी गाड़ी में बर्थडे मनाना पड़ा भारी, DSP की पत्नी के खिलाफ FIR; कोर्ट ने जताई सख्त नाराजगी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तैनात डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी का सरकारी वाहन में बर्थडे मनाना अब कानूनी कार्रवाई का कारण बन गया है। डीएसपी की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर केक काटते हुए जन्मदिन मना रही थीं। इस घटना पर आम नागरिकों ने कड़ी नाराजगी जताई थी, और सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग को लेकर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे।

मामले की गूंज हाई कोर्ट तक पहुंची, जिसने 29 जनवरी 2025 की एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया। उस रिपोर्ट में राजधानी रायपुर में एक अन्य युवक द्वारा सड़क पर कार रोककर आतिशबाजी और केक काटकर बर्थडे मनाने की घटना का भी उल्लेख था। उस समय पुलिस ने सिर्फ ₹300 जुर्माना लगाकर मामले को खत्म कर दिया था, जिसे कोर्ट ने महज औपचारिकता बताया था।

हाई कोर्ट ने इस तरह की घटनाओं को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा था। कोर्ट ने विशेष रूप से चीफ सिकरेट्री से यह जानकारी देने को कहा था कि दोषियों पर क्या कार्रवाई की गई और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं।

पीआईएल की सुनवाई के दौरान राज्य के मुख्य सचिव ने शपथ पत्र के साथ कोर्ट को अवगत कराया कि डीएसपी की पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच के बाद चालान कोर्ट में पेश कर दिया गया है और दोषी महिला पर जुर्माना भी लगाया गया है।

Exit mobile version