कांग्रेस नेता के घर CBI का छापा, PSC घोटाला केस में राजेंद्र शुक्ला के घर पहुंची टीम

बिलासपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज सुबह बिलासपुर में कांग्रेस नेता के घर छापामार कार्रवाई की है…बताया जा रहा है कि PSC घोटाले की जांच के सिलसिले में यह कार्यवाही की गई है..इस दौरान आज 5-10 सदस्यीय टीम राजेंद्र शुक्ला के पुराने घर पहुंची है..

CBI की टीम ने घर के हिस्सों की जांच और आवश्यक दस्तावेज़ जुटा रही है। बताया जा रहा है कि PSC फर्जीवाड़ा से संबंधित FIR की जांच की जा रही है। PSC घोटाले से संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version