NEET मामले में CBI के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पटना से दो लोग किए गए गिरफ्तार

नई दिल्ली। नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल सीबीआई की टीम ने पटना से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप है कि वो छात्रों के लिए सेफ हाऊस की व्यवस्था करवाने समेत अन्य काम करवाते थे।


आशुतोष छात्रों के लिए सेफ हाऊस की व्यवस्था कर रहा था और मनीष प्रकाश वहां अभ्यर्थियों को लर्न प्ले स्कूल ले जाता था। जानकारी के मुताबिक मनीष प्रकाश छात्रों को अपनी गाड़ी में लाने और ले जाने का काम करता था। वहीं आशुतोष के घर में छात्रों को रुकवाने की व्यवस्था की जाती थी। बता दें कि अबतक नीट परीक्षा मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने पहली गिरफ्तारी की है। दोनों को अब सीबीआई ने कोर्ट में पेश कर दिया है।

Exit mobile version