रायपुर। राजधानी की कैथोलिक चर्च को आज पचास बरस पूरे हुए हैं। इस मौके पर चर्च में तमाम धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। स्वर्ण जयंती समारोह में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल शामिल हुए।
इनके अलावा इस मौके पर मुख्य अतिथि वैटिकन के भारत में राजदूत महामहिम लियोपोलोदो जिरेल्ली हुए। वे इंडिया व नेपाल राजदूत हैं। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए।
सर्वप्रथम भारत और नेपाल के लिए वेटिकन के राजदूत लियोपोल्डो जिरेल्ली और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपप्रज्जवलित कर स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ईसाई समाज ने शिक्षा, स्वास्थ व सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जब शिक्षण संस्थाओं का अभाव था, तब मसीही समुदाय ने स्कूल और हॉस्टल खोले। ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में शिक्षा का प्रचार- प्रसार किया। कुष्ठ रोग पीड़ितों के इलाज के लिए ईसाई समाज ने अभनपुर, बैतलपुर समेत कई स्थानों पर हास्पिटल व डिस्पेंसरी खोले। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु यीशु और संत माता मरियम की दया, करुणा, सेवा, क्षमा, प्रेम, त्याग की शिक्षा का यह समाज प्रचार-प्रसार कर रहा।