घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी के गोरखपुर और नोएडा आवास से सीबीआई को दो करोड़ 61 लाख रुपए नगद मिले हैं। इसके अलावा छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में सरकारी कागजात खरीद संबंधी दस्तावेज को सीबीआई टीम ने कब्जे में लिया है। सीबीआई टीम ने मंगलवार को उन्हें गोरखपुर के कौवा बाग स्थित उनके बंगले से गिरफ्तार किया था।
सीबीआई टीम ने मंगलवार को उन्हें गोरखपुर के कौवा बाग स्थित उनके बंगले से गिरफ्तार किया था। 10 घंटे गोरखपुर में पूछताछ के बाद देर रात टीम उन्हें लेकर लखनऊ चली गई। बुधवार को उन्हें सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही। जोशी 1988 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं।
देर रात तक खंगाले गए थे दस्तावेज
बता दें कि सीबीआई की टीम ने आरोपी अधिकारी को छापेमारी के दौरान पांच लाख रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम उन्हें लेकर कार्यालय गई और जरूरी दस्तावेज, लैपटॉप, हार्ड डिस्क के साथ वापस बंगले पर पहुंची। यहां रात लगभग 12 बजे तक फाइलों को खंगालने और संबंधित रेलकर्मियों से भी पूछताछ की गई।