जूता व्यापारी के घर में 40 करोड़… नोटों का अंबार देख हैरान हुए अधिकारी….नकदी की गिनती अभी भी जारी

आगरा

तीन जूता व्यापारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. उनके यहां से 40 करोड़ के कैश की बरामदगी हुई है. मशीन सो नोटों की गिनती की जारी है. गद्दों में नोटों को रखा गया था. रात भर से नोटों की गिनती की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 25 से 30 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है.

दरअसल, आयकर विभाग ने टैक्स चोरी और आय से अधिक संपत्ति के संदेह में आगरा के तीन जूता व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने शनिवार को आगरा के तीन जूता व्यापारियों के खिलाफ छापेमारी के दौरान करीब 40 करोड़ रुपये बरामद किए. नकदी की गिनती अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

बता दें कि इससे पहले फरवरी में आयकर विभाग ने कानपुर में एक तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर रेड मारी थी. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया था, लेकिन असल में यह टर्नओवर लगभग 100- 150 करोड़ के आसपास था. आयकर विभाग के अनुसार, यह मामला कर चोरी का तो है ही. इसके साथ ही कंपनी द्वारा बड़े स्तर पर जीएसटी की चोरी भी की जा रही है.

बंशीधर तंबाकू प्राइवेट लिमिटेड का तंबाकू का बड़ा काम है. ये कंपनी बड़े पान-मसाला ग्रुप्स को माल सप्लाई करती है. आयकर विभाग की एक टीम कंपनी मालिक के दिल्ली स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी. यहां रोल्स-रॉयस फैंटम समेत करोड़ों रुपये कीमत की गाड़ियां मौके पर मिली.

Exit mobile version