SC, ST युवाओं के नग्न प्रदर्शन का मामला विधानसभा में उठा, विधायक शिवरतन शर्मा बोले -इस घटना से पूरा छत्तीसगढ़ हुआ शर्मसार, शिवकुमार डहरिया ने पलटवार करते हुए कहा -ये आप लोगों का ही पाप

रायपुर।  विधानसभा रोड में SC, ST युवाओं के नग्न प्रदर्शन का मामला विधानसभा में उठा है। भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा ने ये मामला उठाया है। 

उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है । ये स्थिति निर्मित क्यों है ये बड़ा सवाल है। 

शिवकुमार डहरिया ने कहा कि ये आप लोगों का ही पाप है। इस मुद्दे पर भाजपा के सदस्यों ने सरकार पर जमकर हमला किया। 

बृजमोहन ने कहा कि इस मामले में दोषी अफसरों पर कार्यवाही करने की बजाए युवकों पर कार्यवाही की जा रही है।  शिवरतन शर्मा ने उठाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर कंल हुए नग्न प्रदर्शन का मामला

मंत्रियो के गाड़ी सामने युवक दौड़ रहे थे। कोई अधिकारी को बर्खास्त नही किया युवकों को जेल डाल दिया गया।  आज तक देश के इतिहास में चेतावनी देकर विधानसभा के सामने अपनी पीड़ा को इजहार किया। बीजेपी के शासन काल का आरोप लगाते है ,आप शासन मे कार्रवाई करें। एससी-एसटी के युवाओं के नग्न प्रदर्शन का मुद्दा सदन में गूंजा. विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव पेश कर चर्चा की माँग की. शून्यकाल में मामला उठाया। 

Exit mobile version