अनुशासनहीनता का मामला, दो कांग्रेसी पार्षदों से 7 दिनों के भीतर मांगा जवाब

दुर्ग। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने अनुशासनहीनता को लेकर कांग्रेस के पार्षद मदन जैन और गंजपारा वार्ड -36 के पार्षद ऋषभ जैन(बाबू) से जवाब मांगा है। पूर्व पार्षद प्रकाश गीते ने इन दोनों पार्षदों को लेकर अध्यक्ष गया पटेल के समक्ष शिकायत की थी।

इसके अलावा शनिचरी बाजार स्थित संगठन के कार्यालय में हुई बैठक में आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद प्रकाश गीते और ऋषभ के बीच जमकर कहासुनी भी हुई। इसके बाद अध्यक्ष ने दोनों से लिखित में जवाब मांगा है। जवाब 7 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने कहा गया है। बता दें कि प्रकाश गीते ने दोनों पर भीतरघात का आरोप लगाया था।

Exit mobile version