रायपुर। राजधानी रायपुर में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। पूजा देवांगन उर्फ गितांजली और उसकी मां गायत्री देवांगन के खिलाफ ठगी और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया गया है। ये मामला मुजगहन थाना पुलिस के सामने आया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया।
आरोप है कि पूजा देवांगन ने बिना तलाक लिए चार लोगों से शादी की। उसने इन लोगों से शादी के बाद उनके जेवर चुराए और फिर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे की उगाही की। इसके बाद डाकेश्वर देवांगन ने कोर्ट में पूजा और उसकी मां के खिलाफ शिकायत की।
शादी और धोखाधड़ी का खुलासा
डाकेश्वर ने कोर्ट में बताया कि उसने पूजा के साथ शादी की थी, लेकिन वह ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थी और ससुराल में रहने से बचती थी। डाकेश्वर को अपनी पत्नी के बारे में संदेह हुआ, तो उसने पूजा और उसकी मां के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। इस दौरान उसे पता चला कि पूजा ने 15 जनवरी 2016 को पुरुषोत्तम देवांगन से भी शादी की थी। यह जानकारी एक मैरिज सर्टिफिकेट से मिली। इसके बाद डाकेश्वर को पता चला कि पूजा ने चार से पांच लोगों से शादी की थी, लेकिन उसने किसी को भी तलाक नहीं दिया।
जेवर की चोरी और ब्लैकमेलिंग
डाकेश्वर ने बताया कि पूजा के साथ शादी करने के बाद उसने परिवार के जेवर बैंक के लाॅकर में रखे थे। मौका देखकर पूजा ने उन जेवरों को निकालकर अपनी मां को दे दिए। इसके बाद पूजा ने पैसे की मांग की और पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी। पूजा और उसकी मां ने पहले भी जिन लोगों से शादी की थी, उनसे भी पैसे की उगाही की थी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।