Corona से सावधानी जरूरी, अभी नहीं कम हुआ है खतरा, वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क आवश्यक

रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। पहले चरण में  2.67 लाख हेल्थ केयर वर्कर को  टीका लगाया जाना है। लेकिन चिकित्सक अभी भी वही सावधानी बरतने को कह रहे हैं जैसे मास्क लगाना, सुरक्षित दूरी बनाए रखना, भी़ड़ में जाने से बचना।

National: अचानक से टूट गया महापंचायत का मंच, गिरे राकेश टिकैत, मचा भगदड़

(Corona)  मेकाहारा के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ ओ पी सुंदरानी का मानना है कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। अभी भी कोविड के केस आ रहे हैं और मृत्यु भी हो रही है। इसलिए सभी को चाहे उन्हे कोरोना वैक्सीन लगा हो या नही,मास्क सही तरह से पहनना अत्यंत आवश्यक है।

National: नहीं रहे स्वामी ओम, बिग बॉस 10 में मचाया था घमासान, 2 महीने पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव,

(Corona) उन्होने कहा कि सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर  इम्यूनिटी विकसित होती है। इसीलिए वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना आवश्यक होगा। जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।

Exit mobile version