1 जनवरी से कार खरीदारी होगी महंगी, इन गाड़ियों के बढ़ जाएंगे दाम

1 जनवरी से नए साल की शुरुआत के साथ ही कार खरीदारी महंगी हो जाएगी, क्योंकि ज्यादातर कार कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि (प्राइस हाइक) का ऐलान किया है। यह वृद्धि मारुति सुजुकी,टाटा मोटर्स, हुंडई, और टोयोटा जैसी प्रमुख कंपनियों की कारों पर लागू होगी।

हालांकि, दिसंबर के महीने में कई कंपनियां स्टॉक क्लीयरेंस से* का आयोजन कर रही हैं, जिससे ग्राहकों को पुरानी कीमतों पर कार खरीदने का एक आखिरी मौका मिल रहा है। इन सेल्स का उद्देश्य पिछले साल के स्टॉक को समाप्त करना और नए साल के लिए नए मॉडल्स की पेशकश करना है।

यदि आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इस महीने का स्टॉक क्लीयरेंस सेलएक अच्छा अवसर हो सकता है, क्योंकि अगले साल से कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी।

तो आइये देखें किन कंपनियों की कारें आगामी 1 जनवरी से कितनी महंगी हो जाएंगी. देखें लिस्ट-

टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि वो अगले साल जनवरी से अपने वाहनों की कीमत में तकरीबन 3% तक का इजाफा करेगा. इसमें टिएगो से लेकर हालिया लॉन्च कर्व सभी वाहन शामिल होंगे.

Tata Motors
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी भी अपने पोर्टफोलियो के प्राइस अपडेट देने जा रही है. मारुति की कारें जनवरी से तकरीबन 4% तक महंगी हो जाएंगी.

Maruti Suzuki
साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई ने ऐलान किया है कि वो अपने कारों की कीमत में तकरीबन 25,000 रुपये तक का इजाफा करेगी.

Hyundai
महिंद्रा ने बढ़ती मुद्रास्फीति और कमोडिटी लागत का हवाला देते हुए अपनी एसयूवी और कमर्शियल व्हीकल रेंज की कीमतों पर 3% तक की वृद्धि का ऐलान किया है.

Mahindra
सेल्टॉस और सॉनेट जैसी कारों को पेश करने वाली किआ इंडिया ने भी जनवरी से प्राइस हाइक का ऐलान किया है. किआ की कारों की कीमत में 2% तक का इजाफा किया जाएगा.

Kia
ब्रिटिश कार ब्रांड मोरिस गैराजेज (MG) ने घोषणा की है कि जनवरी 2025 से कारों की एक्स-शोरूम कीमत में 3% तक का इजाफा किया जाएगा.

Exit mobile version