रायपुर । (Car seller accused arrested) कार को किराये पर बुलाकर बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महंगी कारों को किराये की टैक्सी के रूप में बुलाकर बेच देता था। बेचने के बाद मिले पैसों से विदेश यात्रा करता था.
(Car seller accused arrested) चोरी को अंजाम देने के लिए रोपी महंगी कारों की 3 चाबियां बनवा लेता था. तीन चाबियां 2 ग्राहकों को देने के बाद तीसरी से ही बेची कार को तलाश के बाद चोरी कर फरार हो जाता था.
(Car seller accused arrested) पिछले दिनों सरायपाली में गांजा ले जाते हुए आरोपी के द्वारा बेची गई कार को पुलिस ने पकड़ा था. आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने चोरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।