फिर खून से लाल हुई राजधानी, युवक ने चटवाया था थूक, बदमाशों ने गले पर तब तक किया वार, जब तक युवक नहीं चली गई जान, गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में बदमाशों ने युवक के गले पर वार किए कई वार किए जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हुई और इस मामले में शामिल तीन हत्यारों को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से धारदार चाकू भी बरामद किया गया है पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या और आम एक का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक मोहन का गुढ़ियारी इलाके में ही रहने वाले कुछ बदमाशों के साथ 2 महीने पहले झगड़ा हुआ था। अनिल महतो नाम के युवक के साथ मोहन का झगड़ा हुआ था पुलिस ने फौरन अनिल को पकड़ लिया पूछताछ में अनिल ने बताया कि मोहन ने उसे दोस्तों के सामने बेइज्जत किया था इस वजह से ही उसने उसी दिन उसे जान से मार देने की प्लानिंग कर डाली।

अनिल महतो ने बताया कि मोहन ने झगड़े और मारपीट के बाद धूप छठवां कर उसे 20 अचूक जटवा कर उसे बेइज्जत किया था इसी वजह से अनिल ने पुखराज पटेल और अरविंद के साथ मिलकर मोहन की हत्या करने की प्लानिंग की।

तीनों ने उसे घेर कर खूब पीटा और गले पर चाकू से कई वार किए

सोमवार की सुबह मोहन तीनों को अकेला मिल गया इसके बाद तीनों ने उसे घेर कर खूब पीटा और गले पर चाकू से कई वार किए इतने कि सड़क पर मोहन का खून बिखर गया। गर्दन भी धड़ से अलग होने वाली थी मगर फिर मोहन को यूं ही छोड़ कर तीनों फरार हो गए।

Exit mobile version