मुख्यमंत्री से CAIT प्रतिनिधियों की सौजन्य मुलाकात, स्वदेशी संकल्प यात्रा में शामिल होने का दिया आमंत्रण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री साय को कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में देशभर में संचालित स्वदेशी संकल्प यात्रा के अंतर्गत 20 दिसंबर को दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का औपचारिक आमंत्रण दिया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने CAIT के प्रतिनिधियों का आत्मीय स्वागत करते हुए आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले ऐसे अभियान देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूती देते हैं। स्थानीय व्यापार, लघु उद्योग और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देकर ही रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने “वोकल फॉर लोकल” की भावना को समय की आवश्यकता बताते हुए ऐसे आयोजनों की सराहना की।

CAIT प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्वदेशी संकल्प यात्रा दुर्ग शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर भ्रमण करेगी। इस यात्रा का उद्देश्य देशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना, स्थानीय व्यापारियों और उद्यमियों को सशक्त करना तथा स्वदेशी अर्थव्यवस्था के प्रति जनजागरण करना है। यात्रा के माध्यम से आम नागरिकों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया जाएगा।

प्रतिनिधियों ने कहा कि स्वदेशी संकल्प यात्रा न केवल व्यापारिक जागरूकता का माध्यम है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक जनआंदोलन भी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कार्यक्रम में सहभागिता कर व्यापारियों और नागरिकों का उत्साह बढ़ाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स के अध्यक्ष श्री प्रकाश सांखला, स्वदेशी संकल्प यात्रा के संयोजक श्री संजय चौबे सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version