साय कैबिनेट की बैठक 30 जुलाई को, रजत जयंती वर्ष सहित कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की अगली बैठक 30 जुलाई को नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (अटल नगर) में आयोजित होगी।

इस बैठक में चालू खरीफ सीजन के दौरान खाद की उपलब्धता, वितरण और भंडारण की स्थिति सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी, जिनमें प्रशासनिक सुधार, विकास योजनाओं और जनकल्याण से जुड़े निर्णय शामिल हो सकते हैं।

विशेष रूप से इस बार की कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण की 25वीं वर्षगांठ यानी रजत जयंती वर्ष को लेकर तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी। 15 अगस्त 2025 से 6 फरवरी 2026 तक रजत जयंती वर्ष के तहत राज्य के सभी विभागों और मंत्रियों द्वारा विशेष कार्यक्रम और आयोजन किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की रूपरेखा, बजट और क्रियान्वयन की दिशा में निर्णय लिया जाना तय है। यह बैठक राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी अहम मानी जा रही है।

Exit mobile version