साय कैबिनेट की बैठक पूरी, पढ़े अहम फैसले….

रायपुर। नया रायपुर स्थित मंत्रालय में आयोजित मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में साय कैबिनेट की बैठक पूरी हुई। बैठक में कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिए गए। कैबिनेट निर्णय के साथ मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा गर्म है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार शाम तक मंत्रीमंडल विस्तार के निर्णय पर मोहर लग सकती है।

पढ़े साय कैबिनेट के अहम निर्णय

इसके साथ ही मंत्रिपरिषद ने कहा है कि जुलाई 2025 से नवंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों ने चना नहीं लिया है, उन्हें पात्रतानुसार यह चना दिसंबर 2025 तक वितरित कर दिया जाए।

इस पहल से नवा रायपुर में न सिर्फ तकनीकी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां की बसाहट और शहरीकरण की प्रक्रिया को भी बल मिलेगा। आईटी कंपनियों की स्थापना से क्षेत्र में आधारभूत संरचनाएं विकसित होंगी, जिससे स्थानीय निवासियों को भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

Exit mobile version