रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में साढ़े 11 बजे से कैबिनेट बैठक चल रही है। यह बैठक विधानसभा के बजट सत्र से पहले हो रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है।
बैठक में विधानसभा के बजट सत्र पर चर्चा हो सकती है, साथ ही सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले बिलों पर भी विचार किया जाएगा। बैठक में नई भर्तियों, प्रदेश के किसानों के लिए नई योजनाओं, माइनिंग फंड के उपयोग, जलापूर्ति योजनाओं और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसले लिए जा सकते हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा और 21 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी, जिसमें वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को बजट पेश करेंगे। सत्र की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री साय सभी विभागों के साथ बैठकें कर रहे हैं और इस दौरान 2 हजार से अधिक सवाल भी लगाए गए हैं।