7 राज्यों की 8 सीटों पर उपचुनाव: शुरुआती रुझानों में BJP-कांग्रेस 2-2 सीटों पर आगे, घाटशिला में JMM की बढ़त

दिल्ली। 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही 2-2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। झारखंड की घाटशिला सीट पर जेएमएम उम्मीदवार बढ़त में हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना की सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

पंजाब की तरनतारन सीट पर शिरोमणि अकाली दल की सुखविंदर कौर शुरुआती दौर में 625 वोटों की बढ़त पर हैं। मिजोरम की डम्पा सीट पर एमएनएफ के डॉ. आर. ललथंगलियाना ने 170 वोटों की बढ़त बना ली है।

जम्मू-कश्मीर की नागरोटा सीट पर BJP की देवयानी राणा 1111 वोटों से आगे हैं, जबकि बडगाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बढ़त मिली है। राजस्थान की अंता सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद भाजपा के मोरपाल सुमन आगे चल रहे हैं।

तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव बढ़त बनाए हुए हैं, जिन्हें AIMIM का समर्थन मिला है। ओडिशा की नुआपाड़ा सीट पर BJP के जय ढोलकिया और कांग्रेस के घासीराम माझी के बीच कड़ा मुकाबला है।

झारखंड की घाटशिला सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। 20 राउंड की गिनती में शुरुआती चरणों में जेएमएम के सोमेश सोरेन को बढ़त मिलती दिख रही है। यह सीट पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के निधन के कारण खाली हुई थी।

उपचुनावों में इस बार कई सीटें स्थानीय नेताओं के निधन के बाद खाली हुई थीं, इसलिए अधिकांश स्थानों पर सहानुभूति फैक्टर के साथ-साथ क्षेत्रीय समीकरण भी प्रभावी दिखाई दे रहे हैं।

अगले कुछ घंटों में तस्वीर और साफ होगी, लेकिन शुरुआती ट्रेंड बता रहे हैं कि मुकाबला कड़ा है और राज्यवार परिणाम सत्ताधारी दलों व क्षेत्रीय दलों के लिए बड़ा संकेत साबित होंगे।

Exit mobile version