बिपत सारथी@पेड्रा-गौरेला-मरवाही। (By Election 2020) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मरवाही विधानसभा उपचुनाव 2020 के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, पेड न्यूज़ सहित भारत निर्वाचन आयोग के अन्य दिशानिर्देशों के संबंध में विस्तार में जानकारी दी। (By Election 2020) जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मीडिया को राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों, मतदान प्रक्रियाओं के बारे में जनता को वास्तविक सूचना देने का प्रयास करना चाहिए। अपनी रिपोर्टिंग में संतुलित तथा निष्पक्ष रहना चाहिए।(By Election 2020) न्यूज ब्रॉडकास्टर्स को अफवाहों, आधारहीन अटकलों तथा गलत सूचनाओं के सम्प्रेषण से बचने का प्रयास करना चाहिये।
Raipur: होटल क्वीनस क्लब हुआ सील, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, देखें तस्वीरें
उन्होंने मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान राजनैतिक विज्ञापनों का प्रमाणन करने तथा पेड न्यूज के मामलों पर नियत्रंण रखने के लिए जिले में मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति का गठन किया जाता है। उन्होंने मीडिया प्रमाणन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के कार्यों के साथ ही पेड न्यूज तथा निर्वाचन संबंधी खबरों के कवरेज के दौरान मीडिया द्वारा अपेक्षित सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी