दो दिनों से लापता व्यवसायी की अधजली अवस्था में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। रामानुजगंज जिले से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर सोनहरा रोड़ सिंदूर नदी के किनारे अधजली अवस्था में शव मिला. अज्ञात शव को देखते ही ग्रामीणों ने इसकी जानकारी रात 9 बजे के करीब पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव को दिया गया. फिर उन्होंने इसकी जानकारी एसपी को दी. सूचना पर पुलिस अधीक्षक पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक अधजला शव व्यवसायी की है, जो दो दिनों से लापता था. परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई थी. लेकिन बीती रात नदी किनारे अधजली अवस्था में शव मिलने की जानकारी मिलते ही एसपी पुलिस टीम और डॉग स्क्वाड टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने हत्या की आंशका जताई है. सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने शव को जला दिया. बहरहाल पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही जानकारी सामने आ सकेगी।

Exit mobile version